मारपीट मामले में एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

धर्मेंद्र कुमार INewsUP
देईसांड़ बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के सजहरा निवासी चन्द्रभाल पाण्डेय ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पड़ोस के एक व्यक्ति पर लाठी से मारने पीटने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, तहरीर के आधार पर पुलिस ने विवेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई । कोतवाली पुलिस को देकर बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के लौकिहवा स्थित पाण्डेय पोखरा के निकट एक प्लाट खरीदा था जिसपर मकान निर्माण करा रहे थे कि अचानक पड़ोस में रहने वाले विवेक ने पीछे से आकर लाठी से हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया तो आरोपित युवक जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। मामले में तहरीर के आधार पर लौकिहवा निवासी आरोपी के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
What's Your Reaction?






