अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

सरताज आलम INewsUP
बस्ती । महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज, बस्ती में "आयुर्वेद, योग और हमारा स्वास्थ्य" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयुर्वेद और योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता अशिमा सिंह आईआरएस (सेवानिवृत्त) एवं पूर्व महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे ने की। उनके साथ कार्यक्रम के सह-अध्यक्ष के रूप में डॉ. मनोज कुमार, प्रधानाचार्य वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज, बस्ती उपस्थित रहे। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में बस्ती अध्यक्ष डॉ वी के श्रीवास्तव ने योग और आयुर्वेद के समन्वय से रोगमुक्त जीवन जीने के उपायों पर प्रकाश डाला। डॉ. संग्राम सिंह पूर्वी उत्तर प्रदेश संयोजक एवं डॉ दीपक सिंह प्रान्त सचिव आरोग्य भारती द्वारा कराये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी राना दिनेश प्रताप सिंह जिला संरक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि आयुर्वेद के अनुसार दिनचर्या और ऋतुचर्या के पालन से न केवल अनेक रोगों से बचाव संभव है, बल्कि व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ और ऊर्जावान जीवन जी सकता है। योगाचार्या सन्नो दूबे ने योग कराते हुए इसके लाभ भी साझा किया। डॉ आनंद विहारी, मनीष राय, डॉ ज्वाला प्रसाद, प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी, डॉ शक्ति सिंह, प्रीतम गुप्ता, निरंकुश शुक्ला, आदित्य नारायण, सन्नो दूबे, दीपिका पाण्डेय, अनीता चौधरी, राशि श्रीवास्तव, डॉ वीरेंद्र त्रिपाठी, मयंक श्रीवास्तव, डॉ अपर्णा अग्रवाल सहित आयुर्वेद विशेषज्ञों और स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया।संगोष्ठी के माध्यम से आयुर्वेद और योग के महत्व को समझाया गया और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने आयुर्वेद और योग के लाभों को समझा और अपने जीवन में इसे अपनाने का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?






