विद्युत आपूर्ति की समस्याओं को लेकर एसडीओ से मिले समाजसेवा, सौंपा ज्ञापन

Jun 18, 2025 - 20:25
 0  100
विद्युत आपूर्ति की समस्याओं को लेकर एसडीओ से मिले समाजसेवा, सौंपा ज्ञापन

असलम खान INewsUP

भानपुर बस्ती । विद्युत वितरण उपकेंद्र रूधौली के अधीन आपूर्ति वाले गांवों में विद्युत समस्याओं को लेकर वरिष्ठ समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने उपखंड अधिकारी से मिलकर उन्हें पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा तथा तत्काल समस्याओं के निराकरण की मांग की है । उपखंड अधिकारी को मांग पत्र देते हुए बताया कि इलाके में ट्रांसफार्मर खराबी, लो वोल्टेज, बार बार बिजली कटौती, लटकते व जर्जर तार बदलने आदि समस्याएं गिनाई । समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने उपखंड अधिकारी से बातचीत के दौरान कहा कि क्षेत्र के छतरिया, ताहिरजोत, पिपरपाती खुर्द, खंभा,बखरिया आदि गाँवों में कहीं ट्रांसफार्मर की समस्या है कही जर्जर तार की समस्या है कहीं लो वोल्टेज की समस्या है जिसको आम जनमानस के हितों को देखते हुए अतिशीघ्र कराया जाए l उपखंड अधिकारी ने मनोज कुमार चौधरी के प्रकरण को देखते हुए आश्वासन दिया कि तकनीकी टीम को निर्देशित कर जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा l उस मौके पर गिरजाशंकर आदि मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow