नियमितीकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर अनुदेशकों ने निकाला जुलूस

Dec 15, 2023 - 12:06
 0  155
नियमितीकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर अनुदेशकों ने निकाला जुलूस
जुलूस निकाल नियमितीकरण की मांग करते अनुदेशिक

इशिका गुप्ता INewsUP

बस्ती: जूनियर हाईस्कूलों में तैनात अनुदेशकों ने परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र डीएम को सौंपा । संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा व जिलाध्यक्ष प्रमोद पांडेय की अगुवाई में शास्त्री चौक पर एकत्र होकर 27 दिसम्बर को लखनऊ में होने वाले वृहद आंदोलन की रणनीति बनाई तथा महिला अनुदेशिकाओं को मातृत्व अवकाश व नियमितीकरण,महिला अनुदेशिकाओं को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण समेत 11 सूत्रीय मांग शामिल था । बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि यदि हम सब की मांगों पर सरकार जल्द से जल्द फैसला नहीं लेती है तो आगामी 27 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के समस्त अनुदेशक लखनऊ अनिश्चितकालीन धरने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी | जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडे ने कहा की आगामी 27 दिसंबर को जनपद के एक-एक अनुदेशक लखनऊ चलने के लिए तैयार रहें। जबतक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेंगी तबतक अनुदेशक लखनऊ डटे रहेगें। इस अवसर पर सनोज कन्नौजिया, चन्द्रमुखी, दीनानाथ निषाद, दीपक सिंह,रुबीना खातून, सरिता यादव, जितेंद्र रावत, लीलावती पटेल, लक्ष्मी गुप्ता, अरुण साहू, मेनका वर्मा, शीला पटेल, अल्का रानी, दिव्या श्रीवास्तव, पूनम चौधरी, प्रियंका सिंह, ममता सोनी, संगीता, सुनीता, प्रीती त्रिपाठी, इन्दू, स्मिता श्रीवास्तव, कृष्णावती,पिंटू चौधरी, प्रेमादेवी, रामचंद्र, रंजना, दिलीप कुमार, संजय कुमार, राजवंत वर्मा, सुरेन्द्र यादव, आशीष प्रताप सिंह, रीता वर्मा गिरजेश पाण्डेय, आदि उपास्थि रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow