गांव में घुस करते थे गाय चोरी, गांव वालों ने दबोचा, तीन गौ तस्कर गिरफ्तार

Jul 6, 2023 - 10:01
Jul 6, 2023 - 10:02
 0  541
गांव में घुस करते थे गाय चोरी, गांव वालों ने दबोचा,  तीन गौ तस्कर गिरफ्तार

आलोक बरनवाल-रुधौली बस्ती INewsUP

रुधौली पुलिस ने देर रात थाना क्षेत्र के करमा कला गांव में घुसे 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। करमा कला गांव के लोगों ने मंगलवार की देर रात गांव में घूम रहे कुछ संदिग्ध व्यक्ति की सूचना रुधौली पुलिस को दी गई थी जो पशु चोरी की फिराक में गांव में घुसे थे। सूचना पर पहुंची रुधौली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, बिशुनपुरवा में चौकी इंचार्ज रितेश सिंह के साथ हेड कांस्टेबल दिग्विजय सिंह, अंकित राय, राजू यादव, राजन गौड़, अभिलाष सिंह, अमित सिंह के साथ मौके पर पहुंच गए पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को दबोच कर पूछताछ किया।जिन्होंने बताया कि पशु तस्कर का काम काफी दिनों से चल रहा था। पशु तस्करों की पहचान गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र भटपुरवा भीटी रावत निवासी राम भवन, संत कबीर नगर जिले के बखिरा थाना कोईल बाग निवासी निजामुद्दीन व गोरखपुर के चौरी चौरा थाने के चोरी रामनगर निवासी शिवानंद यादव के रूप में हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow