अनाधिकृत भूखण्डीय विकास व अवैध निर्माण को कराया गया ध्वस्त

Jan 10, 2024 - 12:34
 0  42
अनाधिकृत भूखण्डीय विकास व अवैध निर्माण को कराया गया ध्वस्त

अजमेर अली INewsUP

गोरखपुर। जीडीए द्वारा अनाधिकृत कॉलोनियों के ऊपर कारवाई करने का निर्देश दिया था जिसके अनुपालन में जीडीए के संबंधित अधिकारियों किशन सिंह प्रभारी मुख्य अभियन्ता के नेतृत्व में सहायक अभियन्ता कुंज बिहारी, राज बहादुर सिंह एवं वी०के० शर्मा तथा अवर अभियन्ता श्री सुनील कुमार शर्मा संजीव तिवारी, रमापति वर्मा डी०एन० शुक्ला मनीष तिवारी एवं समस्त प्रवर्तन स्टाफ व क्षेत्रीय पुलिस बल के सहयोग से हाबर्ट बंधे पर महायोजना के अनुसार चिन्हित कूड़ाघर क्षेत्र के आस-पास अनाधिकृत निर्माण एवं बंधे पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश के दृष्टिगत चलाये गये अभियान के अर्न्तगत अनाधिकृत रूप से प्रारम्भ किये गये भूखण्डीय विकास हेतु दो कार्यालय व चिन्हांकन हेतु निर्मित की जा रही दो बाउण्ड्रीवाल तथा बंधे पर अतिक्रमण के अर्न्तगत एक भवन के अग्रभाग की पूर्वनिर्मित बाउण्ड्रीवाल, कुछ बोर्ड आदि तोड़े व हटाये गये। कूड़ाघर क्षेत्र के अर्न्तगत डूब क्षेत्र में विकसित / चिन्हित दो अनाधिकृत कालोनी के विरूद्ध भी ध्वस्तीकरण करते हुये लगभग 15 एकड़ क्षेत्रफल पर अनाधिकृत निर्माणों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। उपाध्यक्ष जीडीए के आदेशानुसार डूब क्षेत्र में हो रहे अनाधिकृत भूखण्डीय विकास, अवैध निर्माण के साथ-साथ अन्य अवैध निर्माणों / अनाधिकृत कालोनियों एवं भू-उपयोगों के विपरीत संचालित भवनों के विरूद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अर्न्तगत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow