एएसपी ने किया दुबौलिया थाने का औचक निरीक्षण

Jan 10, 2024 - 02:52
Jan 10, 2024 - 12:29
 0  106
एएसपी ने किया दुबौलिया थाने का औचक निरीक्षण
अभिलेखों की जांच करते एएसपी ओपी सिंह

अभियुक्तों व अराजतत्वों पर रखें पैनी नजर- एएसपी

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP

दुबौलिया बस्ती । अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने मंगलवार की देर रात दुबौलिया थाने का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने सीसीटीएनएस रूम,बैरक,परिसर की साफ सफाई,महिला हेल्प डेस्क,बंदी गृह आदि का जायजा लिया तथा मालखाना, अपराध व त्यौहार रजिस्टर आदि अभिलेखों को बारीकी से खंगाला । निरीक्षण में एएसपी ने महिला हेल्प डेस्क प्रभारी से महिला अपराधों का निस्तारण रिपोर्ट स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड करने तथा वादी मुकदमा के साथ न्याय कर उन्हें संतुष्ट करने के बारे में पूछताछ किया । कार्यालयी अभिलेखों की जाँच के दौरान एएसपी ने थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव को निर्देशित करते हुए कहा कि अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विगत पांच वर्षों में आबकारी व शस्त्र अधिनियम सहित नकबजन, लुटेरे तथा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश आदि मामलों के अभियुक्तों की सूची तैयार कर उनपर पैनी नजर रखें जिससे वे सभी समाज में अफरा तफरी न फैला सकें । एएसपी ने दुबौलिया कस्बे में पुलिस टीम के साथ पैदल गस्त कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया । इस अवसर पर थानाध्यक्ष सहित दुबौलिया थाना के उपनिरीक्षक तथा पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow