अश्लील गाने पर पत्नी का फोटो लगाकर रील बना रहा पति, एसपी से शिकायत

Jul 21, 2025 - 18:37
 0  357
अश्लील गाने पर पत्नी का फोटो लगाकर रील बना रहा पति, एसपी से शिकायत

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP

बस्ती । अश्लील गाना अपलोड कर इंस्टाग्राम आईडी से अपनी पत्नी का रील बनाकर वायरल करने वाले पति रियाज अहमद की शिकायत उसकी पत्नी ने एसपी अभिनंदन से किया है । एसपी को भेजे शिकायती पत्र में महिला ने अपने ही पति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की मांग की है । जानकारी के मुताबिक कलवारी थानाक्षेत्र के गायघाट चौकी अंतर्गत एक गांव निवासी महिला ने शिकायती पत्र में लिखा है कि मामूली कहासुनी के चलते पंजाब प्रांत में रह रहे पति से मनमुटाव चल रहा है, जिसको लेकर नाराज पति ने स्वचालित इंस्टाग्राम अकाउंट से पत्नी का फोटो लगाकर अश्लील संगीत अपलोड करते हुए रील बना डाला और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । वहीं पीड़िता ने यह भी बताया कि करीब 20 दिन पहले उसने स्थानीय चौकी पर शिकायती पत्र दिया लेकिन पुलिस ने अबतक कोई कार्यवाही नहीं की ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow