गए थे भैंस चराने, अगले दिन मिला लाश

Aug 10, 2023 - 23:16
Aug 10, 2023 - 23:23
 0  123
गए थे भैंस चराने, अगले दिन मिला लाश

आलोक बरनवाल-रूधौली बस्ती INewsUP

 रुधौली- थानाक्षेत्र के जिगना गांव निवासी 70 वर्षीय मेवालाल रोज की तरह गांव के बाहर नदी के पास भैंस चराने गए थे । देर शाम हो जाने के बाद जब मेवालाल नहीं लौटे तो उनकी नहीं खोजबीन शुरू हो गई । स्थानीय लोगों ने बताया कि भैंस नदी में तैरते हुए नदी के दूसरी तरफ चली गई थी और पुनः हांक कर वापस ला ही रहे थे कि अचानक पैर फिसल गई और नदी में गिर गए। स्थानीय लोगों ने 112 पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। सूचना पर 112 सहित स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचकर काफी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका । गुरुवार की सुबह गांव के बाहर नदी में ही शव दिखा जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। रुधौली पुलिस ने फोरेंसिक टीम तथा स्थानीय लोगों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow