अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से ठेला चालक की मौत, दो घायल

बनकटी बस्ती। अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से मुंडेरवा थाना क्षेत्र के हटवा गांव निवासी बाबूराम पुत्र सीताराम की मौत हो गई एवं दो बाइक सवार घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 4: 30 बजे महुली के तरफ से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक जो की महादेवा पुलिस चौकी के बगल में खड़ी पिकअप को जोर से ठोकर मार दिया, मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी महादेवां मनीष जायसवाल को देखकर ट्रक चालक ट्रक को लेकर तेजी से मुंण्डेरवा की तरफ भागा, महादेवां- मुंडेरवा मार्ग पर खड़ौहा गांव के पास ट्रक ने ठेला लेकर मुंडेरवा के तरफ जा रहे बाबूराम को पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे ठेला चालक ठेला सहित उछलकर दूर जाकर पानी भरे हुए गड्ढे में जा गिरा, आगे बढ़ने पर तेजी से आतें हुआ ट्रक को देखकर कूरियार बाजार में जान बचाने के चक्कर में एक बाइक सवार भी गड्ढे में जा गिरा। जिसको मामूली चोंटे आई, आगे जाकर ट्रक चालक सुकली पुरवा के पास मुंडेरवा के तरफ जा रहे। एक बाइक सवार प्रदीप चौरसिया पुत्र राम दरस उम्र 38 वर्ष निवासी मिश्रौलिया जिला संतकबीरनगर जो की खलीलाबाद अपने घर जा रहे थे। ठोकर मारते हुए सुकाली पुरवा एक रिहायसी घर के पास गड्ढे में जा गिरा । सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मुंडेरवा कृष्ण कुमार मिश्रा एवं पीछा करते हुए चौकी इंचार्ज महादेवां मनीष जायसवाल मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल ठेला चालक को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा भेजा गया एवं पुलिस ने टेंम्पो की मदद से घायल प्रदीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा भेजा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा में फार्मासिस्ट अखिलेश श्रीवास्तव के अलावा कोई कर्मचारी मौजूद न होने के कारण घायलों का इलाज सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा था। सूचना मिलने पर जिला चिकित्सा अधिकारी बस्ती द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बनकटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा के लिए भेजा गया। इलाज के अभाव में एंबुलेंस में पड़े बाबूराम को एंबुलेंस चालक द्वारा जिला अस्पताल बस्ती के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा बाबूराम को मृतक घोषित कर दिया गया। बाबूराम ठेला चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता था इसके दो पुत्र विवेक एवं मनोज जो कि मुंबई में रहते हैं।
What's Your Reaction?






