सड़क हादसे में हुई मौत मामले में दो पर केस

Nov 20, 2023 - 10:16
 0  227
सड़क हादसे में हुई मौत मामले में दो पर केस

संदीप चौरसिया INewsUP

 बस्ती । नगर पुलिस ने दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में हुई मौत के मामले में वाहन चालकों पर केस दर्ज किया है। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर निवासी अवधेश कुमार चौधरी द्वारा दी गई तहरीर में आरोप था कि 15 नवंबर को वह मामा रामदवन चौधरी निवासी मलिकपुरवा थाना पुरानी बस्ती के साथ कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोईलपुरा (छपिया) में शादी देखने जा रहे थे। नगर थाना क्षेत्र के बसहवा के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल में ठोकर दी। मामा रामदवन चौधरी गिर गए और ट्रैक्टर का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया। मौके पर उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक अनिल कुमार निवासी मंसूरपुरा थाना कोलारी जनपद धौलपुर राजस्थान के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक अन्य मामले में नगर थाना क्षेत्र के ग्राम फुलवरिया निषाद निवासी रविता पत्नी राम औतार ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि 10 अक्टूबर को बेटा राज मोहन साथियों के साथ मोटरसाइकिल से मेला देखने बस्ती जा रहा था। नगर थाना क्षेत्र के ग्राम गायघाट के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दी। बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल मेंं डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow