प्रधान प्रतिनिधि ने खुद के अपहरण की दी फर्जी सूचना, करीबी की कार में बैठा मिला

Nov 18, 2023 - 22:29
 0  107
प्रधान प्रतिनिधि ने खुद के अपहरण की दी फर्जी सूचना, करीबी की कार में बैठा मिला

जितेंद्र रावत INewsUP

हर्रैया/दुबौलिया, बस्ती । थाना क्षेत्र के एक प्रधान के प्रतिनिधि ने खुद के अपहरण की फर्जी सूचना डायल 112 पर दी। घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने प्रधान के प्रतिनिधि को सकुशल खोज लिया। वह अपने करीबी की कार में बैठा था। पुलिस का कहना है कि प्रधान के प्रतिनिधि ने अपहरण की झूठी सूचना दी थी। जबकि प्रधान के प्रतिनिधि ने दो लोगों के खिलाफ अपने अपहरण की तहरीर थाने में देने की बात कही है। जानकारी अनुसार, थाना क्षेत्र के बसंतपुर ग्राम पंचायत के प्रधान के प्रतिनिधि सोमई शर्मा ने बृहस्पतिवार रात करीब 9:30 बजे डायल 112 पर खुद के अपहरण की सूचना दी। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने प्रधान के प्रतिनिधि को सैनिया चौराहे के पास से खोज लिया। प्रधान के प्रतिनिधि सोमई शर्मा का कहना है कि बृहस्पतिवार रात करीब 9:30 बजे उसके घर के सामने एक कार से कुछ लोग आए और उसे बुलाया। गाड़ी के पास आने पर जबरदस्ती कार में बैठा लिया और सैनिया के तरफ ले गए। डायल 112 पर फोन करने लगा, लेकिन नहीं लग नहीं पाया। घर वालों ने डायल 112 पर अपहरण की सूचना दी। सैनिया चौराहे पर किसी तरह डायल 112 की पुलिस और गांव वालों के सहयोग से में बच पाया। प्रधान के प्रतिनिधि का कहना है कि गांव के ही एक व्यक्ति आए दिन उससे आरटीआई के जरिये सूचना मांगते हैं। कोई भी काम करने पर उसमें हिस्सा मांगते हैं। इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले देख लेने की धमकी दी गई थी। थानाध्यक्ष दुबौलिया नारायण लाल श्रीवास्तव का कहना है कि मामला फर्जी है। जिसकी गाड़ी पर हह बैठा था, वह प्रधान के प्रतिनिधि का खास है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी का दुबौलिया पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow