अनियंत्रित ट्रैक्टर व राईस मिल पलटा,चालक घायल

संदीप चौरसिया INewsUP
कुदरहा बस्ती । लालगंज थाना क्षेत्र के जिभियाँव गांव में रामजानकी मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर राईस मिल अनियंत्रित होकर पलट गया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुँचाया जहाँ इलाज चल रहा हैं। थाना क्षेत्र के परसांव निवासी बलिंदर पुत्र राम आसरे ट्रैक्टर राईस मिल से धान की कुटाई कर शाम करीब साढ़े सात बजे घर वापस जा रहें थें। जैसे ही वह जिभियाँव गाँव पहुँचे की तेज रफ्तार ट्रैक्टर राईस मिल राम जानकी मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रहा कि सामने से आरही ट्रेलर से नहीं टकराया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चालक बलिंदर और सहयोगी राम अवतार को ट्रैक्टर से बाहर निकाला। घायल बलिंदर को ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।
What's Your Reaction?






