वृद्धा आश्रम में ठंड से बचाव के इंतजाम नहीं

इशिका गुप्ता INewsUP
बस्ती । उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना के निर्देश पर अनुश्रवण समिति की अध्यक्ष जेबा मजीद के नेतृत्व में जजों की टीम ने बुधवार को बनकटा स्थित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान वृद्धजनों के लिए ठंड से बचाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं मिली। बदइंतजामी देख जजों ने नाराजगी जताई। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रजनीश मिश्रा एवं एसीजेएम तृतीय आलोक वर्मा ने निर्देश दिए कि वृद्धजनों को ठंड के मौसम के अनुसार बिस्तर व वस्त्र आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।आश्रम में आरओ और हीटर खराब पाया गया। दरवाजे में पर्दे नहीं थे। खिड़िकियों पर पन्नी लगाई गई थी। जजों ने तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। चेतावनी दी कि यदि अविलंब व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर चिकित्सा शिविर लगवाएं। वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाए। जजों की टीम ने पचपेड़िया मार्ग स्थित बाल संप्रेक्षण गृह का भी निरीक्षण किया। यहां किशोरों की संख्या क्षमता से अधिक पाई गई। अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सक्षम अधिकारी से पत्राचार कर बाल संप्रेषण गृह को किसी अन्य उचित एवं वृहद स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। भोजन की गुणवत्ता में भी सुधार के निर्देश दिए गए।
What's Your Reaction?






