नौ लोगों पर भूमि की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज

जितेंद्र रावत INewsUP
हर्रैया, बस्ती । हर्रैया पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर नौ लोगों पर धोखाधड़ी करके भूमि हड़पने के मामले में केस दर्ज किया है। छावनी थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव निवासी केशवपती ने न्यायालय में वाद दायर कर बताया कि पति हदयराम चार भाई थे। एक भाई राजाराम की शादी नहीं हुई थी। उनकी तबीयत खराब रहती थी। तीन मार्च 2019 को अपनी सारी संपत्ति रजिस्टर्ड वसीयत उसके नाम कर दिया। इसके बाद राजाराम की मौत हो गई। जेठ सीताराम, देवर दयाराम व उनके पुत्र पवन कुमार व बसंत कुमार ने पांच अप्रैल 2019 को तरबगंज तहसील जनपद गोंडा में एक फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर कूटरचित दस्तावेजों के सहारे उनकी पूरी संपत्ति का वसीयत करा ली। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रामदुलारी पत्नी सीताराम, करोड़पति पत्नी दयाराम, सीताराम, दयाराम, पवन, बसंत कुमार निवासी हंसराजपुर थाना छावनी, राधेश्याम पुत्र जवाहर, निवासी चंदापुर व रामचंदर निवासी अशोकपुर थाना नबाबगंज जनपद गोंडा तथा एक अज्ञात पर भूमि धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राणा डीपी सिंह ने बताया कि केस की तफ्तीश की जा रही है।
What's Your Reaction?






