संपत्ति के लिए युवक पर जानलेवा हमला, तीन नामजद

इशिका गुप्ता INewsUP
बस्ती । पिनेसर गांव के अविवाहित युवक पर संपत्ति के लिए जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, हर्रैया थाना क्षेत्र पिनेसर गांव निवासी राम मूरत अविवाहित है। मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा करता है। ग्रामीणों के मुताबिक राममूरत छह साल से घर से लापता था। तीन महीने पहले घर आने के बाद गांव के घिराउ के घर रहने लगा था। 15 दिन पहले राम मूरत को शराब पिलाकर घिराउ ने सड़क के किनारे की कीमती जमीन रजिस्ट्री करा ली, लेकिन रुपये नहीं दिए। इसी बात पर एक सप्ताह से राममूरत और घिराउ के बीच विवाद होने लगा। राममूरत दो दिन पहले अपने छोटे भाई के घर चला आया था। राममूरत के मुताबिक बुधवार की भोर में चार बजे में घिराउ और उनके दो पुत्रों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल राममूरत (40) को इलाज के लिएअस्पताल में भर्ती कराया। राममूरत की तहरीर पर पुलिस ने घिराउ, उसके पुत्र विजय व अजय पर केस दर्ज किया है। हर्रैया के प्रभारी निरीक्षक राणा डीपी सिंह ने बताया कि केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है।
What's Your Reaction?






