कूड़े के ढेर में लगी आग, आवागमन में परेशानी

असलम खान INewsUP
बभनान बस्ती । नगर पंचायत बभनान के बभनान-गौर मार्ग पर नवीन सब्जी मंडी के निकट कूड़े के ढेर में बुधवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। धुआं उठने से आसपास अफरातफरी का माहौल हो गया। इस दौरान सब्जी मंडी व कस्बे की तरफ गाड़ियां रोक दी गईं। नवीन फल सब्जी मंडी के सामने वर्ष भर पूर्व नगर पंचायत का कचरा गिराया जाता था। इसके चलते प्लास्टिक की थैलियाें सहित कूड़ा फैला हुआ है। बुधवार दोपहर बाद कूड़ों में अज्ञात कारणों से आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे आसपास की झाड़ियां भी जलने लगीं। धुआं बभनान-गौर मार्ग पर छा गया। जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। धुएं के चलते दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। जानकारी होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रबल मालानी ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर सफाई कर्मियों को भी मौके पर भेजा। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व सफाई कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
What's Your Reaction?






