प्रभारी निरीक्षक ने जूलूस को लेकर ताजियादारों के साथ की बैठक

Jun 25, 2025 - 00:08
 0  8
प्रभारी निरीक्षक ने जूलूस को लेकर ताजियादारों के साथ की बैठक

अजमेर अली INewsUP

ब्यूरो चीफ, गोरखपुर l मोहर्रम के जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना रामगढ़ताल एसएचओ चितवन कुमार की अध्यक्षता में मुतवल्लीयों के साथ बैठक की गईl थाना रामगढ़ताल एरिया में प्रमुख जुलुस बड़गो, गेहूवासागर, कजाकपुर, रानीबाग, चिलमापुर कासीराम, बुनियादी बगिया है l थाना प्रभारी चितवन कुमार ने कहा कि शासन द्वारा जो गाइडलाइन दिया गया है उसका पालन करें, कोई नई परंपरा शुरू ना करें। सभी मुतवालियों से अपील है कि जुलूस के लिए 10-10 वॉलिंटियर बनाएं यह पुलिस मित्र के रूप में जुलूस को सकुशल संपन्न कराने में अपना योगदान देंगे ,जुलुस आगे पीछे को लेकर विवाद न करे जो परम्परागत जुलुस आगे रहता वैसे हि रहेगा l बड़गो, गेहूँवासागर, रानीबाग जुलुस सातवीं, दसवीं को राजघाट थाना, कोतवाली थाना तक जाता है l जुलूस के दौरान खलल डालने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ,ऐसी अराजक तत्व को चिन्हित कर पुलिस को सूचना दे। जुलुस में महिला पुलिसकर्मी को जरूर तैनात रहेंगे। मुतवल्लीओ ने जुलूस के दौरान रास्ते पर लटक रहे बिजली के तारों को ठीक कराने ,साफ सफाई व सड़क पर पड़े मलवे को हटाने की मांग की l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow