शराब के अवैध बिक्री की शिकायत, कार्यवाही की मांग

अजमेर अली INewsUP
गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज वार्ड नंबर 2 के सभासद रामानंद(दाढ़ी वाले) ने बन्धूपुर में स्थित सरकारी शराब की दुकान पर अवैध बिक्री को लेकर जनता दरबार में माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर लिखित शिकायत की है। सभासद ने बताया कि दुकानदार रात 10 बजे के बाद देर रात तक और सुबह 4 बजे से ही निर्धारित समय से पहले अधिक कीमत पर शराब बेच रहे हैं, जिससे वह अवैध मुनाफा कमा रहे हैं। सभासद ने बताया स्थानीय महिलाओं ने शिकायत की है कि शराबियों के कारण सुबह-सुबह नित्य क्रिया एवं अलसुबह टहलने के लिए बाहर निकलना असुरक्षित और मुश्किल हो गया है। महिलाओं एवं लड़कियों से छेड़खानी एवं भद्दे अश्लिल कमेंटका भय रहता है। सभासद ने कहा की पूर्व में जिला आबकारी अधिकारी से भी मिलकर जांच करके नोटिस जारी कर कठोर कार्यवाही करने की मांग है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। कार्यवाही न होने की दशा में सभासद ने जनता दरबार में माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर लिखित शिकायत किए। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिए।
What's Your Reaction?






