पूर्वांचल में राजनीति की पाठशाला हैं सांसद जगदम्बिका पाल-जयप्रकाश निषाद

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP
बनकटी बस्ती । बनकटी विकास खंड के भरवलिया गांव निवासी व डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल का जन्मदिन गुरुवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया। बनकटी में स्थित सूर्यबक्स पाल पीजी कॉलेज परिसर में आयोजित जन्मदिन समारोह में सांसद जगदम्बिका पाल के साथ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस ओम नाराययन सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया । जन्मदिन समारोह में गोरखपुर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ व सिद्धार्थनगर जनपद सहित प्रदेश के कोने कोने से आये राजनैतिक हस्तियों ने जगदम्बिका पाल के साथ केक काटा व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जन्मदिन बधाई दिया । वहीं मशहूर भोजपुरी गीतकार पंकज गोश्वामी ने सोहर,उलारा,लोकगीत व बधाई गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया तथा विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । वरिष्ठ भाजपा नेता व बनकटी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि इं.अरविंद पाल ने पुष्प गुच्छ भेंटकर जन्मदिन की बधाई दी । मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जगदम्बिका पाल सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र ही नहीं बल्कि प्रदेश की एक बड़ी आवाज हैं , जोकि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कई बड़े मुद्दों को सदन में उठाने का काम करते रहते हैं । इन्होंने प्रदेश के कोने कोने से तमाम युवाओं को राजनीति में शामिल होकर देश की सेवा करने की प्रेरणा दिया । जातिपाँति,ऊंच नीच की भावनाओं से ऊपर उठकर पीएम मोदी के सपनो को साकार करने की दिशा में प्रयत्नशील हैं और राजनीतिक की बहुत बड़ी पाठशाला हैं । भाजपा नेता इं. अरविंद पाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि करीब पांच दशकों से राजनीति में सक्रिय रहकर देश के सबसे बड़े सदन को लगातार चौथी बार सुशोभित हो रहे हैं, और उनकी प्रेरणा से तमाम युवाओं को राजनीति में शामिल होकर देश की सेवा का अवसर मिला है । डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने अपने जन्मदिन पर अपने राजनैतिक जीवन के विभिन्न पहलुओं को उपस्थित लोगों के समक्ष साझा किया । समारोह में ओएम सिंह,कृष्णचंद्र सिंह,दिनेश पाल,जयबख्श पाल,बब्बू पाल,गोपेश पाल,राम अधार पाल,विद्यामणि सिंह,वागीश सिंह,शिवकुमार पाल, आसमान सिंह,प्रकाश पाल,पिंकू पाल,राजन पाल,विवेकानंद शुक्ल,गोपाल जी शुक्ल,सुग्रीव पाल, डॉ. अजीत प्रताप सिंह,चंदन त्रिपाठी, दुर्गेश शुक्ला,प्रभात मिश्रा,उमेश श्रीवास्तव,सभासद मोहम्मद वसीम,साधुशरण,कौशल चौधरी,मोहम्मद हफीज,श्याम सुंदर चौधरी तथा वीर नारायन उर्फ वीरू चौधरी,अतुल पाल,विश्राम पाल,सुड्डू पाल,ज्ञानेंद्र पाल, शमशाद आलम,रवि चन्द्र पांडेय आदि शामिल रहे ।
What's Your Reaction?






