9 दिसंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत, मोटर दुर्घटना के वादों का कराएं निस्तारण

Nov 30, 2023 - 10:35
 0  23
9 दिसंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत, मोटर दुर्घटना के वादों का कराएं निस्तारण

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP

राष्ट्रीय लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी विश्वनाथ ने नोडल अधिकारी लोक अदालत जैनुद्दीन अंसारी एवं प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार सिंह के साथ बैठक कर पीठासीन अधिकारी विश्वनाथ द्वारा बताया गया कि मोटर दुर्घटना वादों के ऐसे मामले जो सुलह समझौते के आधार निस्तारित हो सकतें हैं उनको चिन्हित करके आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में लगाया जा रहा है। अधिक से अधिक निस्तारण हेतु पक्षकारों को 09 दिसम्बर को उपस्थित होने के लिए नोटिस तामिला कराई जा रही है। नोडल अधिकारी लोक अदालत जैनुद्दीन अंसारी ने पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं से अपील किया की राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करवाने का प्रयास करें। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण समाधान का सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है। इस अवसर पर मोटर दुर्घटना विवादों के अधिवक्तागण भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow