शाम्भवी काम्प्लेक्स में आग लगने से करोड़ों का नुकसान

Apr 9, 2024 - 22:57
 0  194
शाम्भवी काम्प्लेक्स में आग लगने से करोड़ों का नुकसान

रातभर चलती रही फायर बिग्रेड की टीम व नगर पंचायत का वाटर टैंक और स्काई लिफ्ट बनकटी बस्ती

राजेश उपाध्याय INewsUP

बस्ती । लालगंज थाना क्षेत्र के देईसांड़ कस्बे की शाम्भवी काम्प्लेक्स में सोमवार की रात करीब पौने नौ बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, सूचना पर पहुंची बस्ती व संतकबीरनगर जिले की फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियां तथा बनकटी नगर पंचायत के 6 वाटर टैंकर्स से बारी बारी करीब एक लाख लीटर पानी लाकर आग बुझाने में लगे रहे । नगर पंचायत के स्काई लिफ्ट की मदद से दूसरे तीसरे फ्लोर की आग को रात के करीब दो बजे बुझाया जा सका । जबतक आग पर पूरी तरह से काबू पाया जाता तबतक भारी नुकसान हो चुका था । काम्प्लेक्स संचालक व वस्त्रालय के मालिक पवन कुमार पांडेय ने बताया कि आग लगने की इस घटना में करीब तीन करोड़ रुपये की लागत के कपड़े जलने के साथ ही गल्ले में रखा हुआ करीब डेढ़ लाख रुपये नकदी जलकर राख हो गया । सोमवार की रात देईसांड़ कस्बे में स्थित शाम्भवी काम्प्लेक्स के पवन वस्त्रालय में भीषण आग लग गई , प्रतिष्ठान से निकलने वाली आग की लपटें देख आसपास के लोग एकत्र होकर अग्निशमन दल, स्थानीय पुलिस व डायल 112 को सूचना देते हुए आग बुझाने में जुट गए, बनकटी क्षेत्र व नगर पंचायत क्षेत्र के हजारों की संख्या में आये लोग आग बुझाने की नाकाम कोशिश करने लगे लेकिन आग बढ़ती जा रही थी तभी स्थानीय लोगों के साथ ही अध्यक्ष प्रतिनिधि इं. अरविंद पाल,लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड व पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली भी मौके पर पहुंच गए और देर रात तक डटे रहे । अग्निशमन दल के सभी कर्मियों काफी मसक्कत कर करीब 5 घण्टे बाद आग पर काबू पा लिया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow