सभासदों ने एमएलसी को सौंपा मांग पत्र

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP
बस्ती। शनिवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक के बाद सभासदों के प्रतिनिधि मंडल ने वार्ड नंबर 19 ओरीजोत के सभासद कृष्ण कुमार के नेतृत्व में विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश को मांग पत्र सौंपा। कहा कि धन के अभाव में नगर पालिका परिषद के 25 वार्डों में आवश्यकतानुरूप आवश्यक कार्य नहीं हो पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में व्यक्तिगत एवं शासन स्तर पर नगर पालिका परिषद बस्ती के वार्डों के विकास के लिए समुचित धनराशि उपलब्ध कराया जाय। विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने सभासदों को आश्वासन दिया कि वे सभासदों के सुझाव को सरकार और शासन तक पहुंचायेंगे। प्रयास होगा कि बस्ती नगर पालिका को समुचित धनराशि आवंटित कराया जायं। मांग पत्र सौंपे जाने के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा के साथ ही सभासद वैजयन्ती सिंह, राजन ठाकुर, पंकज चौधरी, रमेश कुमार गुप्ता, रोली चौधरी, ममता सोनकर, जगदीप श्रीवास्तव, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, सर्वेश यादव, गौतम यादव, मो अयूब, रूकुय्या खातून, अमरावती देवी, निर्मला देवी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






