अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार, स्वच्छता पखवाड़ा की धज्जियां उड़ा रहे जिम्मेदार

असलम खान INewsUP
भानपुर बस्ती । पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान का जिम्मेदार जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं, जहाँ स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आसपास काफी उत्साह के साथ साफ सफाई करने का काम जोरों पर है वहीं कुछ जिम्मेदार अफसर सफाई अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं । ताजा मामला बस्ती जिले के सामदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूधौली का है जहाँ मरीजों को और मरीज बनाने वाले मच्छरों का पनाहगाह मौजूद है । अस्पताल परिसर में गंदगी का ऐसा अम्बार लगा हुआ कि यहां पर सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है lमुख्य द्वार पर ही गंदगी नगर पंचायत रूधौली के डस्टबिन के माध्यम से फैलाया जा रहा है और जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए हैं । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आनंद मिश्रा से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका नम्बर नहीं लगा । वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि यतनी गंदगी के बाद भी पता नहीं किन परिस्थितियों में और कैसे इन्हें कायाकल्प का आवार्ड मिलता है l इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया यदि कहीं गंदगी रह गई होगी तो उसे तत्काल साफ कराया जाएगा ।
What's Your Reaction?






