भोजपुरी मय होगा शुक्रवार की रात गोरखपुर महोत्सव-रवि किशन

रवि किशन, निरहुआ, शिल्पी राज व अनुपमा यादव तथा कल्पना पटवारी देंगी प्रस्तुति
सोमनाथ चौहान INewsUP गोरखपुर। चंपा देवी पार्क में चल रहे पांच दिवसीय गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन की रात भोजपुरी सुपर स्टारों के नाम रहेगी। गुरुवार से शुरू हुए महोत्सव में शुक्रवार की रात भोजपुरी के मेगा स्टार व सांसद रवि किशन शुक्ला के साथ सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ गायिका शिल्पीराज, गायिका अनुपमा यादव, गायिका कल्पना पटवारी अपना मंच सजाएंगे। महोत्सव के बारे में बताते हुए भोजपुरी मेगा स्टार व सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि भाजपा की सरकार हमेशा से ही भारतीय संस्कृति और लोक पंरपंराओं को बचाने के लिए कार्य करती रही है। इस तरह के महोत्सव का भी आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य यही है। महोत्सव में गोरखपुर क्षेत्र के विधाओं को मंच देने के साथ ही साथ भोजपुरी के कलाकारों को मंच देकर सम्मानित करने का काम किया जा रहा है। शुक्रवार को होने वाले भोजपुरी नाइट्स में देश के भोजपुरी भाषा के दिग्गज मंच पर प्रस्तुति लोगों का मनोरंजन करेंगे। सांसद रवि किशन ने कहा कि महोत्सव ज्ञान-विज्ञान और कला का संगम होगा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए इसमें कुछ न कुछ खास होगा। आज भाजपा की सरकार अपने संस्कृति को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। गायिका शिल्पीराज, गायिका अनुपमा यादव, गायिका कल्पना पटवारी ने कहा अपने-अपने संगीत से महोत्सव में मौजूद लोगों का दिल जीत तो जीत लेने का पूरा प्रयास रहेगा।
What's Your Reaction?






