ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले में 165 को मिला ऑफर लेटर

आलोक बरनवाल INewsUP
रुधौली बस्ती । विकास खंड रुधौली के ब्लाक प्रांगण में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यम शीलता विभाग द्वारा किया गया। रोजगार मेले के मुख्य अतिथि आईटीआई प्रधानाचार्य गोविंद कुमार विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आलोक चौधरी द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन कर मेले का शुभारम्भ किया गया।मेले में छः कम्पनियों ब्राइट फ्यूचर,एसआई एस, एलआईसी इंडिया,चिराग ट्रेडर्स, शिवशक्ति,सफायर हेल्थ साल्यूशन कंपनी की ओर से मेले में पहुंचे 365अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। जिसमें से 165 चयनित अभ्यर्थियों को आफर लेटर दिया गया।आफर लेटर मिलते ही अभ्यर्थी के चेहरे खिल गये। प्रधानाचार्य ने कहा कि सरकार की द्वारा ब्लाक स्तरीय मेले में बेरोजगार युवको एवं युवतियों को रोजगार मुहैया कराना मेले का लक्ष्य हैं।ब्लाक प्रमुख ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र के योग्य युवाओं को बहुत ही आसानी से रोजगार के अवसर उपलब्ध हो जाते हैं जिसे देखकर अन्य लोगों में भी मेले को लेकर जागरूकता बढ़ती है।इस अवसर पर आईटीआई प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार जिला कौशल प्रबंधक आकाश पाठक,प्रदीप कुमार मिश्रा, सुरेंद्र,वेद प्रकाश सुशील कुमार,प्रेम नारायण मिश्र, सहित लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






