नव भारत साक्षरता परीक्षा में शामिल हुईं 150 महिला परीक्षार्थी

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP
बनकटी बस्ती । नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को बनकटी विकास खंड के प्रत्येक न्याय पंचायत के एक एक स्कूलों पर परीक्षा आयोजित किया गया । बनकटी के भरवलिया न्याय पंचायत के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में रीता देवी शारदा देवी,किरन,विद्या देवी,मीना,कुसुम,शारदा,सीतापति, धनौता,ऊषा व गुड़िया सहित दर्जनभर महिला परीक्षार्थी शामिल हुईं । देवमी में आयोजित परीक्षा में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद इकबाल तथा नोडल शिक्षक अविराम व शिक्षक संकुल अनुपम ने परीक्षा सम्पन्न कराया । न्याय पंचायत स्तरीय परीक्षा हेतु प्राथमिक विद्यालय एकमा, मकदूमपुर, रौतापार, शोभनपार में प्रत्येक विद्यालय दस दस परीक्षार्थी तथा कराह पीठिया में 13, उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहनाखोर 21, संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय बोदवल व दीक्षापार में 12- 12 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मेहड़ा में 13, संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर में 13 परीक्षार्थियों सहित सभी 12 न्यायपंचायतों व पूरे बनकटी शिक्षा क्षेत्र से 150 महिला परीक्षार्थी शामिल हुईं । खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव ने बताया कि नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का उद्देश्य, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 15 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग में गैर-साक्षर लोगों के बीच साक्षरता को बढ़ावा देने में सहायता करना है ।
What's Your Reaction?






