अमोढ़वा गांव के निकट कुँआनो नदी में उतराते मिला युवक का शव

Dec 29, 2023 - 21:26
 0  223
अमोढ़वा गांव के निकट कुँआनो नदी में उतराते मिला युवक का शव
नदी तट पर रोते बिलखते परिजन

पुलिस के डर से नदी में कूदने से युवक के मौत का आरोप, ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी 

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP

बनकटी बस्ती । लालगंज थानाक्षेत्र के अमोढ़वा गाँव के निकट स्थित कुँआनो नदी में शुक्रवार को उतराते हुए युवक का शव मिला । जिसकी पहचान बानपुर गाँव निवासी गोरखपुर के खजनी, सन्तकबीरनगर कोतवाली सहित बस्ती के परसरामपुर व लालगंज थाने में करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे का वांछित अभियुक्त विजय चौहान पुत्र बाली के रूप में हुई । नदी में शव की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने लगी । विजय की मौत पर दरोगा व सिपाही के डर से नदी में कूदने का आरोप लगाते हुए परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा शव निकलवाने से इनकार कर दिया । मृतक की बहन प्रियंका व पिता बाली चौहान भी 25 दिसम्बर को विजय को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर कार्यवाही की माँग करते हुए उसी नदी में कूद गए । आसपास खड़ी भीड़ ने समझा बुझाकर दोनों को बाहर निकलवाया । करीब साढ़े चार घण्टे तक लालगंज पुलिस ने काफी मशक्कत किया लेकिन शव को बाहर निकालने में नाकाम रही । सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह ने आरोपित पुलिस कर्मियों पर जांचोपरांत कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शव को बाहर निकलवाया और पीएम के लिए भेज दिया । मृतक के पिता बाली ने बताया कि पांच दिन पूर्व लालगंज थाने की पुलिस ने पिपरपाती मुस्तहकम गाँव निवासी मुकेश को अमोढ़वा बानपुर से गिरफ्तार कर लिया जबकि साथ में मौजूद मेरा बेटा विजय उस दिन से लापता है । विजय के लापता होने की सूचना गुरुवार को लालगंज थाने पर दिया गया था । शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे उसका शव अमोढ़वा के पास नदी में दिखाई दिया । वहीं बाली ने यह भी बताया कि विजय को गिरफ्तार करने के लिए लालगंज पुलिस हफ्तों से घर पर दबिश दे रही थी लेकिन 25 दिसंबर को मुकेश की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस घर पर नहीं आई । मृतक अपने पीछे पत्नी बिंदु व 12 वर्षीय बेटी रोशनी तथा 8 वर्षीय बेटा श्रेयांश सहित वृद्ध पिता का रो रोकर बुरा हाल है । लालगंज थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक विजय के खिलाफ दर्जनभर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं जिसकी तलाश की जा रही थी शुक्रवार को उसके गांव के पास नदी में उसका शव मिला । वहीं पिता द्वारा गुमशुदगी की सूचना देने की बात गलत है । अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि परिजनों के आरोपों की जांच कराई जाएगी । आरोप सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow