नौरहनी घाट पर स्नान करने गये युवक की डूबने से मौत

Mar 17, 2024 - 21:26
 0  93
नौरहनी घाट पर स्नान करने गये युवक की डूबने से मौत

सूरज मिश्रा INewsUP

मुंडेरवा बस्ती । कलवारी थानांतर्गत सरयू नदी के नौरहनी घाट पर रविवार को स्नान करने गए युवक की डूबने से मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस लालगंज व कलवारी पुलिस टीम तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवक के शव को बाहर निकाला गया । मुंडेरवा थाना क्षेत्र के कुरियार निवासी 28 वर्षीय अंकुर अग्रहरि पुत्र प्रहलाद अग्रहरि लालगंज थाना क्षेत्र के रौतापार चौराहे पर किराने की दुकान चलाता है , रविवार को अपने दोस्तों के साथ नौरहनी घाट पर स्नान करने गया और स्नान करते समय गहरे पानी मे चले जाने से वह डूबने लगा । अंकुर के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग जबतक मदद के लिए पहुंचते अंकुर नदी में डूब गया । गोताखोरों की मदद से काफी देर बाद उसके शव की तलाश कर बाहर निकाला गया । मृतक अविवाहित था और अपने चार भाईयों में तथा एक बहन में तीसरे नम्बर पर था । मृतक अपने पीछे वृद्ध माता पिता के साथ पूरा परिवार छोड़ गया । स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow