अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, प्रेक्षागृह में बोले डीएम

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP बस्ती । जिले के अटल प्रेक्षागृह में डीएम अंद्रा वामसी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के ढाबा संचालकों, पेट्रोल पंप मालिकों व ग्राम पंचायतों के प्रधानों के साथ बैठक कर आगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा की तैयारियों पर चर्चा किया । डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे वाली ग्राम पंचायतों के प्रधानों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा तथा बाहर से आकर रात्रि विश्राम करने वालों पर कड़ी नजर रखनी है तथा किसी विदेशी के ठहरने पर इसकी सूचना तत्काल संबंधित थाने को देना होगा । श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में बिहार एवं नेपाल से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम सब को तैयार रहना होगा । उन्होंने कहा कि पूरे हाइवे को नौ सेक्टरों में विभाजित कर सौ सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो नियमित साफ सफाई करते रहेंगे। अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र ने कहा कि श्रद्धालुओं को हाइजेनिक तरीके से खान-पान की सामग्री उपलब्ध कराएं तथा पेट्रोल पम्प बफर स्टाक रखें और ओवर रेटिंग न करें । अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सभी होटल एवं ढाबा मालिक रेटलिस्ट अवश्य लगायें। अपने कर्मचारियों का सत्यापन करा लें। किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति के बारे में 9454401933 पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। बैठक में मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चंद, क्षेत्राधिकारी विनय चौहान, डीपीआरओ रतन कुमार, जिला समन्वयक राजाशेर सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी भानु भास्कर कौल, एआरओ सुशील मिश्र, नवीन कुमार उपस्थित मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?






