उर्वरक के साथ नैनो डीएपी की टैगिंग कर बेच रहे संचालक

Nov 21, 2023 - 11:52
 0  45
उर्वरक के साथ नैनो डीएपी की टैगिंग कर बेच रहे संचालक
सांकेतिक तस्वीर

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP

बनकटी। भाकियू ने सोमवार में को ब्लॉक परिसर में मासिक पंचायत कर नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह को दस सूत्री ज्ञापन सौंपा। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम चौधरी ने कहा कि राजकीय गोदाम से किसानों को बीज के साथ जबरिया जिप्सम टैग कर बेचा जा रहा है। करीब करीब यही हाल कई साधन सहकारी समितियों का है। वहां डीएपी के साथ नैनो डीएपी की टैंगिंग की जा रही है जोकि अपराध की श्रेणी में आता है। शिकायत के बाद भी अफसर संज्ञान नहीं ले रहे हैं। पंचायत में गन्ना समर्थन मूल्य 500 रुपये करने और 14 दिन में भुगतान कराने पर चर्चा की गई। वहीं बिजली निगम की ओर से किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग सरकार से की जा रही है। बताया कि एसबीआई से केसीसी बनवाने में किसानों से सुविधा शुल्क लिया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व पशु चिकित्सालय से दवाएं नहीं मिल रही हैं। आम नागरिकों को बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ रही है। मौके पर अनूप कुमार चौधरी, राम सिंह चौधरी, महेंद्र प्रताप सिंह, राकेश चौधरी, परमात्मा चौधरी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow