पुलिस के हत्थे चढ़े वारंटी व वांछित अभियुक्तों को भेजा न्यायालय--

ब्यूरो रिपोर्ट-बस्ती INewsUP
लालगंज पुलिस टीम ने रविवार को थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों से नौ वांछित अभियुक्तों व वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया । लालगंज थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद के विभिन्न माननीय न्यायालयों के आदेश पर थानाक्षेत्र के कोनी गांव निवासी चंदू,देईसांड़ निवासी रामकीर्ति उर्फ राम करीत,कंचनपुर निवासी देवरनारायन,राम नारायण,हुबराज व विपिन तथा अकेला कुबेरपुर निवासी चन्द्रेश चौहान व कुसम्ही खुर्द निवासी गेंदा सिंह तथा माथुर सिंह को उनके घरों से दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया । गिरफ्तार करने वालों में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह समेत उपनिरीक्षक मनीष कुमार जायसवाल,महेंद्र कुमार, पंकज कुमार त्यागी,मोहनलाल चौधरी व मुख्य आरक्षी रमेश यादव,राम मिलन,सुरेंद्र यादव,अशोक कुमार व आरक्षी प्रभुनाथ यादव, रामसिंह यादव तथा सौरभ शुक्ला शामिल रहे ।
What's Your Reaction?






