ब्लाक प्रमुख ने किया टाटा अल्ट्रोज सीएनजी कार की लॉन्चिंग--

सूरज मिश्रा मुंडेरवा बस्ती INewsUP
उत्तर प्रदेश बस्ती जिले में टाटा कंपनी की खूबसूरत कार टाटा अल्टरोज अब सीएनजी में भी आ गई है। शुक्रवार को सीएनजी कार की लांचिंग की गई। टाटा शोरूम पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख शाऊघाट अभिषेक कुमार ने दीप प्रज्वलन और फीता काटकर लांचिंग किया। उन्होंने कहा कि टाटा की गाड़ी में मजबूत और किफायती होती हैं। देश की कंपनी ने कार को बेहतरीन ढंग से बाजार में उतारी है। जनरल मैनेजर नवीन धवन ने बताया। कि टाटा अल्टरोज सीएनजी में आई है। कार कार में काफी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं सीएनजी में माइलेज बढ़िया है। समरूप भी इस गाड़ी में उपलब्ध है। इस दौरान सेल्स मैनेजर दिलीप, श्रीवास्तव विजय त्रिपाठी, ऋषभ सिंह, शिखा गुप्ता, पूजा कसौधन, प्रदीप दुबे, सच्चिदानंद शुक्ला, संदीप पांडे, अवनीश पांडे, हिमांशु शुक्ल, मिथुन निषाद, दिलीप पांडे, प्रधान पिंटू वर्मा आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?






