कैमरों की मदद से शातिर लूटेरा गिरफ्तार,लूट की दो मोबाइल बरामद

दो बाल अपचारी भी पुलिस अभिरक्षा में अजमेर अली-गोरखपुर INewsUP
कैंट पुलिस ने थानाक्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि जटपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक धीरेन्द्र राय की टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 486/23 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश साहनी पुत्र श्याम सुंदर साहनी निवासी ग्राम जंगल माघी टोला भगतपुरवा थाना गुलहरिया जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया व 02 नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा कब्जे से लूट की 02 अदद मोबाइल बरामद किया गया । बरामदगी/गिरफ्तार के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही का जा रही है । *घटना का विवरण/पूछताछ-* वादी का ऐश्प्रा से हरि ओम नगर के तरफ जाते हुए अज्ञात मोटरसाइकिल सवारो द्वारा मोबाइल फोन छीन लेने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया । उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी जटेपुर उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय व मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी कैमरे के मदद से शातिर लूटेरो को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्त आकाश ने बताया कि हम सब एक ही गांव के एक ही टोले के रहने वाले है हम सब हमेशा एक दूसरे के साथ ही घूमते रहते है दिनांक 21.6.23 को हम तीनो ने मिलकर हरिओम नगर से एक लड़के से मोबाइल छीना था और जो मोबाइल बाल अपचारी के पास से मिला है उसको हम ने उसी दिन शहर से वापस अपने घर जाने के दौरान मेडिकल रोड से छीना था आज हम सब सुबह के समय मोबाइल छिनने के लिए ही निकले थे की आप सब के द्वारा पकड़ लिया गया ।
What's Your Reaction?






