ग्रामीणों ने किया लालगंज पुलिस टीम को सम्मानित

Aug 28, 2025 - 09:39
Aug 28, 2025 - 21:02
 0  18
ग्रामीणों ने किया लालगंज पुलिस टीम को सम्मानित

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP

 बनकटी । खरवनिया गाँव से चार दिन पूर्व लापता तीन बच्चों को पुलिस की सक्रियता के चलते महज 12 घंटे में बरामद किया गया जिससे परिजनों व ग्रामीणों के खुशी ठिकाना नहीं रहा । पुलिस की सतर्कता से प्रसन्न ग्राम प्रधान समेत ग्राम वासियों ने बुधवार को पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रभारी निरीक्षक लालगंज संजय कुमार व पुलिस टीम के रमेश यादव,विजय यादव,प्रमोद यादव,सुरेंद्र यादव,दयाशंकर पासवान को फूलमाला पहनाया तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । वहीं प्रभारी निरीक्षक ने खरवनिया चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने वाले डा. जगदीश चौधरी व राम चन्द्र चौधरी तथा वंशीलाल निषाद को सम्मानित करते हुए अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए सभी से कैमरा लगवाने की अपील किया । प्रभारी निरीक्षक लालगंज संजय कुमार ने ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से तीनों मासूम बच्चों को संतकबीरनगर जिले के महुली थानांतर्गत कुशहवा बाजार से बरामद किया गया है जिसमें जिले के आला अफसरों सहित उनकी टीमें व 6 अन्य थाने की पुलिस टीमों ने पूरी रात रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप,टैक्सी स्टैंड व चौराहे तथा कस्बे की दुकानों मकानों में लगी सीसीटीवी फुटेज पर काम किया और दूसरे दिन फुटेज के जरिये बच्चों को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम किशुन,राम पाल चौधरी,फूलदेव तिवारी,राम सागर,विभूति यादव,राम सुभग यादव,दीनानाथ यादव,चन्द्रकेश यादव आदि मौजूद रहे । क्या था पूरा मामला लालगंज थानाक्षेत्र के खरवनिया गांव से रविवार को 12 वर्षीय मामा मंटू पुत्र ईश्वरचंद्र कन्नौजिया अपने खरवनिया में रहकर पढ़ाई कर रहे दो भांजों 8 वर्षीय प्रिंस व 7 वर्षीय मनी को साथ लेकर साइकिल से कहीं चला गया था और रात तक वापस नहीं लौटने पर हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद दूसरे दिन पुलिस टीमों ने ढूढ़ निकाला ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow