मिशन शक्ति व साइबर अपराध को लेकर चलाया संयुक्त जागरूकता अभियान

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP
बस्ती । लालगंज पुलिस ने मिशन शक्ति व साइबर अपराध को लेकर थानाक्षेत्र के दो विद्यालयों में संयुक्त जागरूकता अभियान चलाकर छात्राओं को जागरूक किया तथा सुरक्षा,सम्मान व स्वावलंबन को लेकर संवाद स्थापित किया । जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार व उनकी पुलिस टीम ने बुधवार को थानाक्षेत्र के स्व. द्वारिका चौधरी इंटर कॉलेज चौबाह तथा रियासत इंटर कॉलेज पंखोबारी में अलग अलग समय पर चौपाल लगाकर वीमेन पावर 1090,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 तथा आपातकाल सेवा 112 समेत एम्बुलेंस108,102 आदि नम्बरो की जानकारी दिया । वहीं वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम प्रसाद तथा महिला आरक्षी सुलेखा राजभर ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य केवल अपराधियों पर कार्यवाही करना ही नहीं बल्कि महिलाओ को इतना सशक्त बनाना है कि किसी भी अन्याय के खिलाफ स्वयं खड़ी हो सकें । शक्ति दीदी या महिला बीट ऑफिसर ने कहा कि किसी भी समस्या में आप तत्काल व्यक्तिगत नम्बर पर भी फोन कर सकते हैं जिससे आपकी पूरी मदद की जाएगी ।
What's Your Reaction?






