घर से नाराज होकर गई लड़की को मिशन शक्ति टीम ने किया परिजनों को सुपुर्द

अजमेर अली ब्यूरो चीफ INewsUP
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर अभिनय त्यागी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओमकार दत्त तिवारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष तिवारीपुर पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना स्थानीय की मिशन शक्ति टीम द्वारा घर से नाराज होकर चली गयी 12 वर्षीय बालिका को सकुशल बरामद किया गया । दिनांक 08-10-2025 को डायल-112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित मोहनलालपुर मोहल्ले में किराये पर कमरा लेकर रह रहे व्यक्ति की 12 वर्ष की लड़की बिना बताए घर से कहीं चली गयी है, लड़की मानसिक रूप से बिमार है । उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर नियुक्त मिशन शक्ति टीम द्वारा सीसीटीवी व अन्य माध्यमों से धर्मशाला बाजार के पास भटकते हुए सूचनाकर्ता की पुत्री को सकुशल बरामद कर परिजन को सुपुर्द किया गया । *बरामदगी की टीम-* 1.म0उ0नि0 प्रगति यादव 2.म0उ0नि0 अनिषा गौतम 3.हे0का0 मनीष कुमार मिश्रा 4.का0 सोनू सरोज साईनाथ
What's Your Reaction?






