महिला से मारपीट करने वालों पर नही हुई कार्यवाही, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत

ब्यूरो रिपोर्ट- संतकबीरनगर INewsUP
धनघटा थाना क्षेत्र के रोसया बाजार निवासी इंद्रावती देवी पत्नी लालचन्द ने मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर जनसुनवाई के जरिये अपनी पीड़ा दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कराते हुए मारपीट व जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले इसी गांव के तीन लोगों पर कार्यवाही की मांग की है। इन्द्रवती ने बताया पुरानी रंजिश को लेकर इसी गांव के अनवारुल हक पुत्र हई व राम रामलौट पुत्र बद्री तथा श्रवण कुमार पुत्र रामलौट द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर बार-बार फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। वहीं यह भी बताया कि उक्त लोग एक अगस्त को उसके घर में घुसकर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे तथा रोटी बनाने वाले बेलन से वार कर दिया, जिससे बेलन का एक हत्था टूट गया। जिसकी शिकायत थाना धनघटा में लिखित तहरीर देकर की जा चुकी है। वहीं दूसरी घटना तेरह अगस्त की है जब उक्त लोग एक बार फिर इंद्रावती के घर पहुंच कर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और भद्दी भद्दी गालिया देने लगे ।
What's Your Reaction?






