शिवमंदिर पर जलाभिषेक करने गई महिला के गले से चैन गायब

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP
बनकटी, बस्ती । मुडेरवा थानाक्षेत्र के बेहिलनाथ शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए लाइन में लगी महिला का चैन गले से गायब हो गया जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है । लालगंज थानाक्षेत्र के मरवटिया उर्फ जोगिया गाँव निवासी प्रेमा देवी पत्नी स्व 0राम यज्ञ सोमवार की सुबह करीब 7:30 बजे गाँव की महिलाओं के साथ बेहिलनाथ शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने गई थी, जहां लाइन में लगने व जलाभिषेक कर मंदिर से बाहर निकलने में करीब आधे घंटे लगे । जलाभिषेक कर बाहर निकली तो गले से चैन गायब देख उसके होश उड़ गये । प्रेमा देवी ने बताया कि मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगी पुलिस ने सीसी कैमरे की जांच करने की बात कह कर मामला टाल दिया । वहीं प्रेमा देवी के साथ मौजूद बनकटी नगर पंचायत की सभासद निर्मला पांडेय आदि महिलाओं ने समझा बुझाकर प्रेमा देवी को घर लाया लेकिन उनकी तबियत बिगड़ गई जिसे स्थानीय चिकित्सक के पास उपचार के लिए ले जाया गया । प्रेमा देवी ने बताया कि वह बच्चों के साथ मुम्बई में रहती हैं तथा डेढ़ माह पूर्व सावन माह में जलाभिषेक के लिए घर आई थी ।
What's Your Reaction?






