जानें....सभासदों ने क्यों किया नगर पंचायत बोर्ड बैठक का वहिष्कार

Oct 25, 2024 - 22:07
 0  333
जानें....सभासदों ने क्यों किया नगर पंचायत बोर्ड बैठक का वहिष्कार

अश्विनी कसौधन INewsUP

 पुरानी बस्ती । मुंडेरवा नगर पंचायत कार्यालय पर शुक्रवार को अपराह्न एक बजे बोर्ड की बैठक सुनिश्चित किया गया था किंतु नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने अपरिहार्य कारणों से बोर्ड बैठक को स्थगित कर पत्र जारी कर दिया गया । वहीं चर्चा है कि यह बैठक ईओ व अध्यक्ष तथा कुछ सभासदों के बीच खींचतान के चलते बोर्ड बैठक स्थगित किया गया है । जबकि अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी का कहना है कि अपरिहार्य कारणों से तीन घंटे पहले ही बोर्ड की बैठक स्थगित कर सभी सभासदों को सूचित कर दिया गया था। मुंडेरवा नगर पंचायत मुंडेरवा के नौ सभासदों ने लामबंद होकर अधिशासी अधिकारी को बोर्ड के प्रस्ताव के क्रम में हटाने की मांग की है। इतना ही नहीं सभासदों ने 12 सितंबर 2024 कों बोर्ड की बैठक में आम सहमति सें अधिशासी अधिकारी को कार्य मुक्त किए जाने का प्रस्ताव भी किया था। सभासदों का आरोप है कि प्रस्ताव को शासन एवं जिला प्रस्ताव को नहीं भेजा गया। इतना ही नहीं लामबंद सभासदों ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अधिशासी अधिकारी को हटाने के लिए याचिका भी दाखिल की है। नगर पंचायत मुंडेरवा के सभासद आलोक कुमार चौधरी, राम प्रकाश मिश्र, किस्मत अली, दर्शन देवी, सरिता चौधरी, चन्द्र मोहन भट्ट, मोसिना खातून, सत्या देवी, मनीराम ने आरोप लगाया है कि अधिशासी अधिकारी कीर्ति सिंह के द्वारा आपसी मिली भगत करते हुए नगर पंचायत मुंडेरवा में वित्तीय अनियमितता किया जा रहा है।सभासदगणों ने आरोप लगाया की बोर्ड द्वारा 12 सितंबर 2024 को अधिशासी अधिकारी महोदय को कार्यमुक्त किए जाने का प्रस्ताव किया गया था । किंतु अभी तक उस प्रस्ताव को शासन एवं जिला प्रशासन को नहीं भेजा गया। इतना ही नहीं साक्ष्य के साथ सभासदों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका भी दाखिल की है। इतना ही सभासदगणों ने 25 अक्टूबर के बैठक का बहिष्कार भी किया। इस विषय पर जब अधिषासी अधिकारी कीर्ति सिंह और नगरध्यक्ष सुनील सिंह से जानकारी किया तो उन्होंने बताया कि अपरिहार्य कारणों से मीटिंग सुबह ही स्थगित कर सूचना प्रेषित कर दिया गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow