तालाब किनारे झाड़ियों में छिपा था घड़ियाल का बच्चा

सरताज आलम INewsUP
बस्ती। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के पड़री गांव में घड़ियाल का लगभग ढाई फीट लंबा बच्चा मिला है। सोमवार की शाम वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ कर नदी में संरक्षित कर दिया है। देर शाम को गांव के तालाब के किनारे झाड़ियों के पास घड़ियाल देखकर ग्रामीण सहम गए। उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। प्रधान ने डीएफओ व मुंडेरवा पुलिस को जानकारी दी। डीएफओ जेपी सिंह ने सचल दल प्रभारी राजकुमार व देवी प्रसाद की टीम को मौके पर भेजा। टीम ने देर रात तक रेस्क्यू कर घड़ियाल को कब्जे में कर लिया और टांडा घाट स्थित सरयू नदी में संरक्षित कर दिया। टीम प्रभारी राजकुमार ने बताया कि बाढ़ में कहीं से आकर घड़ियाल तालाब में पहुंच गया होगा और अब ग्रामीणों की नजर में आ गया था। उसे संरक्षित कर दिया गया है।
What's Your Reaction?






