पौली ब्लॉक में सम्पन्न हुआ सोशल ऑडिट के बाद खुली बैठक

Dec 12, 2023 - 20:55
 0  48
पौली ब्लॉक में सम्पन्न हुआ सोशल ऑडिट के बाद खुली बैठक
सोशल ऑडिट टीम के साथ बैठक में मौजूद ग्रामीण

सुग्रीम कुमार INewsUP

पौली , संतकबीर नगर । पौली विकास क्षेत्र के मूड़ाडीहा,महेश्वरपुर,मझौरा, मकदूमपुर व माझा खड़कपुर आदि ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट का आयोजन कर दो दिनों तक सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा तीसरे दिन ग्रामीणों के साथ खुली बैठक कर सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्रामीणों के समक्ष एमआईएस रिपोर्ट को पढ़कर सुनाया गया । पीएम आवास एवं मनरेगा के तहत गांव में हुए विकास कार्यों का क्रमानुसार ऑडिट किया गया । तथा टीम कोऑर्डिनेटर कालिंदी यादव द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सामाजिक अंकेक्षण के मूल उद्देश्यों को बताया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सचिव राजेश यादव ग्राम प्रधान जोखू यादव , रोजगार सेवक रामसागर, घनश्याम यादव, अरुण कुमार, इंद्रजीत सिंह,इंद्रावती, राधिका एवं टीम सदस्यों सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow