मंगलवार की रात पुलिस चौकी के करीब से हुई लाखों की चोरी
असलम खान INewsUP
भानपुर, बस्ती । रूधौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा चौकी के समीप सेहुडा खुर्द गाँव में एक चोरों ने एक मकान को निशाना बना लिया और लाखों के जेवरात चुरा ले गए । जानकारी के मुताबिक विशुनपुरवा पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूरी पर स्थित सेहुडा खुर्द गाँव निवासी संजय कुमार के मकान में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया । मकान में रखे नकदी समेत सोने के जेवरात समेत घर गृहस्थी सामना उठा ले गए जिससे लाखों का नुकसान हुआ । पुलिस चौकी और सेहुडा खुर्द गांव दोनो लगभग सटे हुए हैं फिर भी चोरी की घटनाओं होना पुलिस की रात्रि गस्त पर सवाल खड़ा कर रहा है । सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ में जुट गई है।
What's Your Reaction?






