संजय निषाद ने खून से लिखा "मछुआ समाज के सर्वागीण विकास के लिए बनी है निषाद पार्टी"

अजमेर अली गोरखपुर -Inewsup
गोरखपुर। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री मत्स्य डॉ संजय कुमार निषाद जी ने गोरखपुर सर्किट हाउस में शुक्रवार को प्रेसवार्ता किया। संबोधित करते हुए कहा कि मछुआ समाज के सर्वहित के लिए उनका जीवन न्योछावर है, निषाद पार्टी मछुआ समाज के हितों के लिए बनी है। मछुआ समाज को विकास की अग्रणी भूमिका में लाना ही एकमात्र लक्ष्य है। आज मछुआ समाज को संबोधित करते हुए अपने खून से पत्र में लिखा कि "जीवन के अंत से शरीर में खून की एक एक बूंद तक मछुआ समाज के लिए समर्पित"। हमारा एक ही संकल्प "मछुआ सर्वहित और निषाद पार्टी सहित"। मझवार और तुरैहा आरक्षण को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आदित्य नाथ ने RGI को पत्र लिखकर आरक्षण संबंधी जानकारी मांगी थी, जिसका RGI ने मुख्यमंत्री को जवाब भी दिया है, जल्द ही कार्यवाही आगे बढ़ जाएगी।
What's Your Reaction?






