युवक की इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों ने थाना घेरा

Nov 24, 2023 - 07:50
 0  67
युवक की इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों ने थाना घेरा

असलम खान INewsUP

भानपुर बस्ती । सोनहा थाना क्षेत्र के भीवापार मेंं 13 नवंबर को हुई दुर्घटना में घायल युवक की 21 नवंबर को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। गोरखपुर में ही उसके शव का बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद जब शव घर लाया गया तो परिजन पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर ग्रामीणों के साथ शाम करीब 6:30 बजे थाने पर पहुंचकर घेराव कर दिया। वे इस मामले में एससीएसटी का केस दर्ज करने की मांग करने लगे। सूचना के बाद मौके पर एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी पहुंच कर परिजनों से बातचीत की। केस दर्ज होने के बाद परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए चले गए। जानकारी के अनुसार, सोनहा थाना क्षेत्र के जगमोहना गांव निवासी 24 वर्षीय अजय कुमार 13 नवंबर को भीवापार चौराहे पर किसी काम से आए थे। यहां वह बाइक की चपेट में आ गए। गंभीर स्थिति में उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। करीब आठ दिन इलाज के बाद 21 नवंबर की देर शाम उसकी मौत हो गई। यहां 23 की सुबह पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद परिवार के लोग शव लेकर सोनहा थाने पर पहुंच गए। वे बाइक चालक भीवापार गांव निवासी पिंटू पर एससीएसटी का केस दर्ज करने की मांग करने लगे। भीड़ देख प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर गौर व वाल्टरगंज थाने की पुलिस के साथ एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी भी पहुंच गए। पुलिस ने मीरा पत्नी अजय की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। एसओ विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि मामले में पुलिस ने मृतक के परिजन की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow