वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग घायल, इलाज के दौरान मौत

Dec 2, 2023 - 23:59
 0  50
वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग घायल, इलाज के दौरान मौत
सांकेतिक तस्वीर

अजमेर अली INewsUP

 गोरखपुर - गुलरिया थाना क्षेत्र के बरगदही चौराहे पर शुक्रवार को दोपहर दवा लेकर घर लौटते समय एक बुजुर्ग चार पहिया की चपेट में आ गए और घायल हो गए। बुजुर्ग की मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची गुलरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के चक्खान मोहम्मद निवासी सदाबृक्ष सिंह 70 वर्ष शुक्रवार को दोपहर तकरीबन बारह बजे भटहट दवा लेने गए थे। दवा लेकर वह घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बरगदही चौराहे पर पहुंचे तभी बैगनार मारुति UP, 78, FH, 2936 की चपेट में आ गए और घायल हो गए। लोगों से घिरता देख मारूति सवार बुजुर्ग को इलाज हेतु वहीं के एक प्राईवेट चिकित्सक के पास ले गया। जहां घायल बुजुर्ग की हालत देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया। तबतक सूचना पाकर बुजुर्ग के परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। और उसी मारुति से घायल बुजुर्ग को मेडिकल कालेज ले गए जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं मृतक बुजुर्ग के पूत्र छेदी सिंह ने बताया कि ध्यान भटकते ही मारूती सवार भाग गया। जिसकी सूचना थाने पर दे दी गई है। जहां जन सुनवाई पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow