छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, फल व प्रसाद वितरण

Nov 19, 2023 - 22:29
 0  251
छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, फल व प्रसाद वितरण
छठ घाट पर मौजूद श्रद्धालु

आलोक बरनवाल INewsUP

 रुधौली बस्ती । रुधौली नगर पंचायत समेत अन्य ग्रामीण इलाकों में छठ पूजा पर्व धूमधाम से मनाया गया। रविवार की शाम डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने अपने पति व संतान की मंगल कामना के साथ घर की सुख समृद्धि की कामना की। छठ पूजा पर्व दीपावली से छह दिन बाद शुरू होता है। मान्यता है कि सूर्य पुत्र अंगराज कर्ण प्रतिदिन सुबह जल में खड़े होकर सूर्य की उपासना करते थे और उपासना के बाद उनके पास आकर कोई भी याचक चाहे जो मांग ले, वह खाली हाथ नहीं लौटता था।इसी मान्यता के साथ कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को भगवान सूर्य की उपासना करने के लिए छठी उत्सव मनाया जाता है। रविवार की शाम नगर पंचायत रुधौली में श्रद्धालुओं ने दुर्गा मंदिर के निकट बुद्धि बाजार स्थित पोखरे व मां सरघाट देवी मंदिर के बगल में स्थित तालाब में भी छठ व्रत करने वाली महिलाओं ने खड़े होकर डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया।श्रद्धालुओं ने फल, फूल, गन्ना, गुड़ व घी से बने ठेकुआ और चावल के आटे व गुड़ से बने भूसवा जैसे व्यंजनों के साथ पूजा-अर्चना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow