बुद्धि बाजार घाट पर प्रसाद वितरण करने से मना करने का आरोप

Nov 19, 2023 - 22:23
 0  349
बुद्धि बाजार घाट पर प्रसाद वितरण करने से मना करने का आरोप
छठ घाट पर प्रसाद वितरण से मना करने पर अपनी बात रखते राजकुमार सोनी

ब्यूरो रिपोर्ट INewsUP

बस्ती । रुधौली नगर पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार सोनी ने रुधौली बाजार में स्थित घाट पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण स्टाल लगाने से मना करने का एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है । INewsUP के पत्रकार से राजकुमार सोनी ने बताया कि बिना किसी पद पर रहे क्षेत्र के गरीबों व असहायों की सेवा करते चले आ रहे हैं, इसी क्रम में पिछले करीब दस वर्षों से छठपूजा के दिन माँ सरघाट मन्दिर व बुद्धि बाजार परिसर में प्रसाद वितरण व जलपान की व्यवस्था किया करते थे लेकिन इस बार बुद्धि बाजार स्थित घाट पर इस बार एक बड़ेजिम्मेदार व्यक्ति ने घाट पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण करने से मना कर दिया। राजकुमार सोनी का आरोप है कि इस बार आपसी दुश्मनी के चलते घाट पर प्रसाद वितरण से मना कर दिया गया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow