वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत,दो घायल

सूरज मिश्रा INewsUP
मुंडेरवा बस्ती । थाना क्षेत्र के मुंडेरवा महादेवा मार्ग के कुरियार चौराहे पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई । लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ककरौली निवासी 20 वर्षीय राम निहाल पुत्र लालमन व 23 वर्षीय मुलायम ऊर्फ अनुज यादव पुत्र रामछैल यादव तथा 20 वर्षीय अरविंद पुत्र जयकरन एक बाइक पर सवार होकर खलीलाबाद जा रहे थे, जैसे ही वह कुरियार चौराहे पर पहुंचे कि मुंडेरवा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आकर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां राम निहाल को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया ,परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
What's Your Reaction?






