अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

अजमेर अली ब्यूरो चीफ INewsUP
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष चिलुआताल सूरज सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 जय प्रकाश सिंह द्वारा मय पुलिस टीम के चेकिंग के दौरान पीयूष गुप्ता के कब्जे से 01 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 632/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -* पीयूष गुप्ता पुत्र कन्हैया गुप्ता निवासी डोहरिया बाजार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर *पंजीकृत अभियोग का विवरण-* मु0अ0सं0 632/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर *बरामदगी का विवरण –* 01 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद TVS स्कूटी व 01 अदद मोबाइल फोन *गिरफ्तारी की टीम -* 1. थानाध्यक्ष सूरज सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 2. उ0नि0 जय प्रकाश सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 3. का0 मो0 आफताब थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 4. का0 अभिषेक प्रसाद थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 5. का0 विवेक कुमार सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 6. का0 बलवंत सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
What's Your Reaction?






